( जसवीर सिंह हंस ) नाहन निर्वाचन के धौलाकुआं क्षेत्र में लगभग साढ़े 9 करोड़ की लागत से निर्मित किए जा रहे तीन पुलों के निर्माण कार्यों का गत दिवस विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल द्वारा मौंके पर जाकर निरीक्षण किया गया । जिनमें अढाई करोड़ से निर्मित किए जा रहे शुंकर खाला पुल, तीन करोड़ 14 लाख से मंडी खाला पुल और 3 करोड़ 58 लाख की लागत से निर्मित किए जा रहे कैंथरों खाला पुल शामिल हैं ।
बिंदल ने लोक निर्माण अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलों के निर्माण कार्यों में गुणवता का विशेष ध्यान रखा जाए और अच्छी क्वालिटी की सामग्री निर्माण कार्यों में प्रयोग लाई जाए । उन्होने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की कोताही को बरदाशत नहीं किया जाएगा और ऐसा करने पर संबधित अधिकारी की जिम्मेवारी तय की जाएगी । उन्होने कहा कि इन पुलों के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए और आगामी बरसात से पहले इनके निर्माण कार्यों को पूरा किया जाए ।
उन्होने लोक निर्माण अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलों के निर्माण कार्यों को अधिकारी अपनी निगरानी में करवाना सुनिश्चित करे ताकि किसी प्रकार की अनियमितता होने की संभावना उत्पन्न न हो । उन्होने कहा कि बरसात के दौरान इन खडडों में भारी बाढ़ आने से लोगों को आवागमन की काफी असुविधा होती है।इस अवसर पर अधीशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।