पुलवामा आतंकी हमले में हिमाचल के एक जवान के शहीद होने की सूचना है। जवान कांगड़ा का बताया जा रहा है। ज्वाली तहसील के थेवा गांव निवासी तिलक राज पुलबामा में शहीद हुआ है
2 मई 1988 को लायक राम के घर जन्म लेने वाले तिलकराज ने 27 अप्रैल 2007 को सीआरपीएफ जॉइन की थी सीआरपीएफ टीम की बस को एस्कॉर्ट कर रही टीम के हिस्से में शामिल रहे कॉस्टेबल तिलक राज कॉस्टेबल इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए थे तथा उन्होंने सेना के हस्पताल में देर शाम दम तोड़ दिया वह पीछे 22 दिन का बेटा तथा एक अन्य कुछ वर्ष के बेटे को पीछे छोड़ गया उनकी पत्नी सावित्री का रो-रोकर बुरा हाल है तथा कांगड़ा के अलावा पूरे प्रदेश में शोक की लहर है
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार दोपहर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने आत्मघाती हमला कर CRPF की बस को उड़ा दिया. इस हमले में 44 CRPF जवान शहीद हो गए हैं. 45 से अधिक जवान घायल हुए हैं. पूरा देश इस आतंकी हमले से सुनन हो गया है