Khabron wala
सोलन जिला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरैंस नीति के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की विशेष जांच इकाई ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 62.13 ग्राम चिट्टे के साथ पंजाब के 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी इस नशे को कसौली, धर्मपुर और आसपास के क्षेत्रों में युवाओं और छात्रों को बेचने की फिराक में थे।
पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआईयू टीम सोलन, कुमारहट्टी, धर्मपुर व कसौली क्षेत्रों में रूटीन गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को एक कार में नशा ले जाए जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने कसौली के पास छतरी मोड़ पर एक संदिग्ध कार को जांच के लिए रोका। कार में 4 युवक सवार थे। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 62.13 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने तुरंत चिट्टे काे कब्जे में लिया और आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान वीरेंद्र सिंह (26), लखविंदर (21), कुनाल (25) और किथू मट्टू (20) के रूप में हुई है। सभी आरोपी लुधियाना, पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ पुलिस थाना कसौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें अदालत में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी वीरेंद्र को छोड़कर अन्य तीनों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी कुनाल के खिलाफ लुधियाना के विभिन्न थानों में लड़ाई-झगड़े के 3 मामले दर्ज हैं, जबकि लखविंदर और किथू मट्टू पर भी 1-1 मामला दर्ज है। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि सोलन पुलिस नशा तस्करी को खत्म करने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है और ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
			











