पावटा साहिब : पुरुवाला पुलिस इन एक्शन , गुंडा टेक्स वसूलने के आरोपी गिरफ्तार

पांवटा साहिब उपमंडल में अक्सर अवैध खनन के मामले सामने आते हैं। अब नया मामला उत्तराखंड के ट्रक ड्राइवरों से गुंडा टैक्स वसूलने का सामने आया है। उत्तराखंड से पांवटा साहिब के क्रेशर से रेत-बजरी के लिए आने वाले ट्रक चालकों से अवैध रूप से गुंडा टैक्स वसूलने के खिलाफ  मामला दर्ज कर पुलिस ने आगामी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में ट्रक नंबर यूके07सीबी-3790 के चालक सावेज निवासी हसनपुर डाकघर शेरपुर तहसील सहसपुर जिला देहरादून उत्तराखंड ने बताया कि यह प्रतिदिन रेत और बजरी लेने के लिए पांवटा साहिब के समीप नवादा के क्रेशर  में आता है।

जहां पर हर रोज 5 या  6 लडक़े तीन बाइकों पर आते हैं तथा जबरदस्ती इनसे 100 रुपए प्रति ट्रक वसूलते हैं। जब यह 100 रूपए देने से मना करते हैं। तो वह हाथ में डंडे लेकर इनके साथ मारपीट करते हैं तथा जान से मारने की धमकी भी देते हैं। लडक़ों ने इसके दोस्त के साथ भी ऐसा ही किया। इसका एक दोस्त नोमान पुत्र मेहंदी हसन निवासी हसनपुर जिला देहरादून उत्तराखंड जो कि अपनी गाड़ी यूके07सीए-8757 रेत बजरी लेने आया था। जब वह नवादा पुल की तरफ  जा रहा था, तो वहां पर तीन बाइकों के साथ 6 लडक़े खड़े थे।

अंधेरे में वह बाइक का नंबर नहीं पढ़ सका, मगर वह लडक़े आपस में विक्की, मोहित सैनी , चिंटू व वीरेंद्र नाम से पुकार रहे थे।  ना ही वह उनका पता पता जानता है। पुलिस को दिए बयान में सावेज ने बताया कि सामने आने पर वह लडक़ों की शिनाख्त कर सकता है। उधर पांवटा साहिब के पुरूवाला पुलिस थाना में ट्रक चालक की शिकायत पर छह युवकों के खिलाफ  अवैध वसूली का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी गई है। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!