दलीप कुमार हेड कांस्टेबल पुलिस थाना पुरुवाला द्वारा की टीम रामपुरघाट मैं मौजूद थी जहां पर एस आई यू सिरमौर के हेड कांस्टेबल पंकज चदैल हेड कांस्टेबल रामकुमार कॉन्स्टेबल सनी के साथ ही रामपुर घाट में नाका लगाया । समय 3.35 बजे रामपुरघाट की और से मोटर साईकिल HP17E-3388 आया, जिसे इशारा करके रोका, जो पुछने पर चालक ने अपना नाम मुन्शी राम गावं अम्बोया डा0 राजपुर त0 पावटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 उम्र 38 वर्ष व पिछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम यशपाल R/O गांव अम्बोया त0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 उम्र 35 वर्ष बतलाया ।
जो दोनो के बीच में रखे कैरी बैग बंरग की तलाशी अमल में लाई। तलाशी के दौरान कैरी बैग से छ: गत्ता डिब्बे बरामद हुये, खोलकर चैक करने पर SPASMO PROXYVON PLUS बंरग नीले कैप्सुलो की 35 स्ट्रीप्स पाई व कुल 840 कैप्सुल पाये गये। मुन्शी राम व यशपाल से उपरोक्त कैप्सुलो को अपने कब्जा में रखने बारा लाईसेंस/परमीट मांगने पर कोई भी लाईसेंस/परमीट पेश पुलिस ना कर सके। आरोपीगण मुन्शी राम व यशपाल का इस प्रकार 840 कैप्सुल SPASMO PROXYVON PLUS जिनमें की मुताविक ND&PS ACT प्रतिबन्धित SALT TRAMADOL है, आरोपियों के खिलाफ पुरूवाला पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने की है