पूर्व विधायक किरनेश जंग व कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा की पांवटा में पुलिस प्रशासन केवल भाजपा नेताओं को खुश करने में लगा है जिसके कारण अपराध अचानक बढ़ गए है | इसके आलावा उन्होंने कहा की पांवटा पुलिस थाने में चोरी के मामले दर्ज नहीं किये जा रहे है जबकि पांवटा में चोरी के मामले बढ़ गए है। इतना ही नहीं चोरी के मुकदमे दर्ज करवाने के लिए किसी नेता या फिर कोर्ट के माध्यम से मामला दर्ज करवाना पड़ता है। इसके आलावा जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आयी हे तब से पांवटा साहिब में खनन माफिया, वन माफिया व भू माफिया से लोग बुरी तरह त्रस्त हे।
पांवटा के विधयक सुखराम चौधरी पहले इन खनन माफ़ियाओ खिलाफ अपने स्वर बुलंद करते थे लेकिन अब वह चुप है और खनन माफ़ियाओ के साथ खड़े हो गये है । इसके आलावा खनन माफिया के ओवरलोड ट्रको देवीनगर से कुंजा मतरलियो से हजारो लोगो की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है।