लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में सड़कों और पुलों का निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के आदेश लोक निर्माण विभाग को दिए हैं और निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नौहराधार से चूड़धार तक रोप-वे स्थापित किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा होगा।
लोक निर्माण मंत्री सोमवार को रेणुका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नौहराधार में ऐतिहासिक शिरगुल महाराज मेला गेलियों के समापन समारोह मेें बतौर मुख्य अतिथि विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
इससे पूर्व विक्रमादित्य सिंह ने शिरगुल मंदिर में माथा टेका और पूर्जा अर्चना की।
उन्होंने कहा कि हमने जनता से जितने भी वायदे किये थे उन्हें चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली ही कैबिनेट में कर्मचारियों की ओपीएस बहाल की गई है जिससे कर्मचारी वर्ग का भविष्य सुरक्षित हुआ है। इसके साथ ही प्रदेश की 2.31 लाख महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पैंशन प्रदान की जा रही हैं तथा शेष को चरणबद्ध ढंग से पैंशन लाभ प्रदान किया जाएगा।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल में मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खु सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है और समाज के हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं और नीतियां बनाई जा रही हैं।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सरकार ने प्रदेश में 69 राष्ट्रीय उच्च मार्ग स्वीकृत होने की बात बार-बार की है और हमने विधानसभा में इसका समर्थन भी किया था जबकि हकीकत में धरातल पर इन सड़कों पर कोई काम हुआ ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी टू-लैन राष्ट्रीय उच्च मार्ग सड़कों को फोर-लैन में अपग्रेड करने का आग्रह मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खु ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी से किया है, जिसे स्वीकार किया गया है, इसके लिए हम उनका आभार प्रकट करते हैं।
लोक निर्माण मंत्री ने शिमला-मटौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग को फोर-लैन अपग्रेड करने की स्वीकृति के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी का आभार जताया।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नौहराधार क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले पर्यटकों को और अधिक सुविधायें मुहैया करवाई जायेंगी।
लोक निर्माण मंत्री ने गेलियो मेला ग्राउंड के विस्तार के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
लोक निर्माण मंत्री ने बाद में क्षेत्र के लोगों की जन-स्मस्यायें भी सुनी।
विधायक रेणुका जी विनय कुमार ने मेले के समापन अवसर पर पधारने पर लोक निर्माण मंत्री का आभार जताया। उन्होंने रेणुका क्षेत्र की विभिन्न मांगों से लोक निर्माण मंत्री को अवगत करवाया।
इसके बाद लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को अपने प्रवास के दौरान रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के ददाहू-संगड़ाह-हरिपुरधार को जोड़ने वाले दनोई बैली ब्रिज का लोकार्पण किया। इस पुल का निर्माण लगभग 1.50 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि रेणुका जी क्षेत्र में सड़कों और पुलों के रूके हुये कार्यों में गति लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में पीएमजीएसवाई के तहत 50 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों तथा नाबार्ड में 20 करोड़ रुपये के सड़कें के कार्य जल्द शुरू किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार से सझौता नहीं किया जाएगा, गलती करने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाले अधिकारियों की पीठ थपथपाई जायेगी।
उन्होंने कहा कि रेणुका क्षेत्र में चल रहे सड़कों, पुलों और भवनों के निर्माण कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कार्य में विलंब न हो इस बात का ध्यान रखा जाये। उन्होंने निर्माणाधीन भवनों के कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
लोक निर्माण मंत्री ने दनोइ पुल का जिक्र करते हुए कहा कि 24 अप्रैल की रात्रि ओवरलोडिंग के कारण बैली ब्रिज टूट गया था जिसे विभाग ने रिकार्ड समय मंें एक माह के भीतर पूरा किया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा भी की।
उन्होंने कहा कि पुल के टूटने के 6 दिन बाद 30 अप्रैल को प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर जोगर खडड से 600 मीटर वैकल्पिक मार्ग तैयार कर यातायात बहाल कर दिया था और सरकार ने एक माह के भीतर पुल बनाने के आदेश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये।
उन्होंने कहा कि 110 फुट स्पैन वाला यह पुल 25 टन तक का भार उठा सकता है जिसे विभाग के एक्सपर्ट की देखरेख में तैयार किया गया है।
रेणुका के विधायक विनय कुमार, पूर्व विधायक अजय बहादुर सिंह , एसडीएम नाहन रजनेश कुमार, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष तपेन्द्र चौहान व अन्य गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।