ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहाँ कि प्रदेश में काँग्रेस सरकार द्वारा जो पद यात्रा पाँवटा साहिब से शुरू की गई है वो पाँवटा विधानसभा में ही फेल हो गयी हैं।
उन्होंने कहाँ कि काँग्रेस सरकार के प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में भी काँग्रेस भीड़ एकत्रित नहीं कर पाई। केवल दो दर्जन कांग्रेसी ही इस प्रोग्राम में मौजूद थे तथा कांग्रेस की फूट सामने आई है कांग्रेसी अपने मंडल अध्यक्ष को बदलने के लिए लामबंद हो रहे हैं तथा कांग्रेस के भीतरी गुटों ने करनेजंग वह मंडल आयोजित इस पदयात्रा का विरोध किया है पाँवटा साहिब की जनता ने इन्हें पूरी तरह से नकार दिया।
उन्होंने कहाँ कि काँग्रेस जयराम सरकार द्वारा यहाँ किए जा रहे विकास कार्य को पचा नहीं पा रही हैं।
उन्होंने कहाँ कि प्रदेश अध्यक्ष बताए की उनके कार्यकाल में पाँवटा विधानसभा में कौन-२ से काम उनकी सरकार ने किए।उन्होंने कहाँ कि धूमल सरकार में जो कार्य रह गए थे वो काँग्रेस सरकार में जस के तस रहें।उनमें से एक भी काम उनकी सरकार में पूरा नहीं हुआ ना ही कोई नया काम शुरू हुआ।
धूमल सरकार में शुरू हुए कार्य भी जयराम सरकार आने के बाद उन्होंने पूरे किए।उन्होंने कहाँ कि ज़िला सिरमौर में पछाद,शिलाई,रेणुका जी और नाहन में हुए मुख्यमंत्री जी ने रेकर्ड तोड़ घोषणाएँ की हैं,जल्दी ही मुख्यमंत्री जी का पाँवटा साहिब का कार्यक्रम बनाया जाएगा जो एतिहासिक होगा।