अन्तर्राष्ट्रीय श्री रेणुका मेला में इस वर्ष बॉलीवुड स्टार आदित्य नारायण और प्रसिद्ध सूफी कलाकार नूरां सिस्टरज अपनी कला का जादू बिखेरेगें ।यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर श्री बीसी बडालिया ने आज यहां देते हुए बताया कि 30 अक्तूबर को बॉलीवुड स्टार आदित्य नारायण और प्रसिद्ध सूफी कलाकार नूरां सिस्टरज पहली नवंबर की सांस्कृतिक संध्या में अपनी सुरीली आवाज से मेले में आए लोगों का भरपूर मनोरंजन करेगी । उन्होने कहा कि इन कलाकारों द्वारा मेले में कार्यक्रम देने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी है ।
उन्होने बताया कि जिला सिरमौर के कलाकारों को मंच प्रदान करने के दृष्टिगत इस वर्ष 31 अक्तूबर को विशेष सिरमौरी संध्या रखी गई है ताकि स्थानीय एवं जिला के प्रसिद्व कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्राप्त हो सके । उन्होने बताया कि तीन नवंबर को प्रदेश के प्रसिद्व कलाकारों के लिए हिमाचली नाईट रखी गई है । उन्होने कहा कि दो नवंबर की सांस्कृतिक संध्या में इडियन आयडल अथवा सारेगामा के उभरते कलाकारों को लाने पर विचार किया जा रहा है ।
उपायुक्त ने जानकारी दी मेले को आकर्षक बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे है ताकि मेले में आए लोगों को देश के अनेक राज्यों एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों की संस्कृति को देखने के अवसर प्राप्त हो सके । उन्होने कहा मेले के अंतिम संध्या में संवाद ग्रुप चण्डीगढ़ के कलाकारो द्वारा भगवान परशुराम की लीला का मंचन किया जाएगा ।