(जसवीर सिंह हंस ) सतौन के तहत चिल्लौन के जंगल में शनिवार को गहरी खाई से मिली युवती की लाश के मामले में आज पुलिस ने पुरुवाला के डॉक्टर रहमान को आज कोर्ट ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर पर भेज दिया है | सतौन के तहत चिल्लौन के जंगल में शनिवार को गहरी खाई से मिली युवती की लाश के मामले में गत दिवस पुलिस ने पुरुवाला के डॉक्टर रहमान को हिरासत में ले लिया गया था |
पुलिस आरोपी डॉक्टर रहमान से कड़ी पूछताछ के बाद सरे मामले का पर्दाफाश कर सकती है आरोपी डॉक्टर युवक का चाचा है मृतक लड़की के घरवाले आरोपी डॉक्टर रहमान व उसके भतीजे पर लड़की की हत्या का शक जता रहे है | वही आरोपी युवक यमुनानगर के एक हस्पताल में भर्ती है | गोरतलब है कि युवक ने मामले में पुलिस दवारा पूछताछ के बाद अपने आप को चाकुओ से गोद लिया था | इस मामले में पुलिस ने विभिन धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है व आगे की कारवाही चल रही है |
सैंकड़ों ग्रामीणों ने गत दिवस नेशनल हाइवे-7 पर पुरूवाला में चक्का जाम कर दिया था । पुलिस कार्यप्रणाली से खफा परिजनों सहित सैंकड़ों ग्रामीण जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी का रहे है गत दिवस सैंकड़ों की संख्या में महिलाओ सहित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। लिहाजा स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी । सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी मोके पर पहुचे थे व उन्होंने कड़ी कारवाही का आश्वासन दिया था जिसके बाद जाम खुल पाया था |