कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निशाने पर आज सूबे में पहली जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही निशाने पर रहे। कांगे्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी-जीएसटी व नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार की घेराबंदी की। राहुल ने सवाल उठाया कि चुनाव के दौरान मोदी ने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देंगे।
उन्होंने कहा कि जहां चीन 24 घंटे में 50 हजार युवाओं को रोजगार देता है, वहीं मोदी सरकार महज 450 तक की सिमटी हुई है। उन्होंने कहा कि देश के बेेरोजगारों को मोदी सरकार ने गुमराह किया है। राहुल ने कहा कि सत्ता में आने पर जीएसटी में बदलाव किए जाएंगे, ताकि छोटे व मंझले दुकानदारों को इससे हो रही परेशानी से निजात दिलाई जा सके। राहुल ने कहा कि जीएसटी ने आम लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि 8 नवंबर को नोटबंदी का एक साल पूरा हो रहा है, जो देश के इतिहास में एक काला दिवस होगा।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार की बात करती है, लेकिन यह कैसे भूल रही है कि मध्य प्रदेश में घोटाला होता है, जहां 50 लोग मारे जाते हैं। प्रधानमंत्री जी इस पर कुछ नहीं बोलते हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि अगर गुजरात की हिमाचल से तुलना की जाए तो पहाड़ी राज्य विकास के मामले में कहीं आगे है। राहुल गांधी ने दोनों राज्यों की विकास कार्यों में तुलना भी की। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने गुजरात को खोखला करके रख दिया है। किसानों की जमीनों को गिरवी रख दिया गया है। राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार ने मनरेगा के लिए 35 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया था, जिससे करोड़ों लोगों को रोजगार नसीब हुआ, लेकिन मोदी सरकार ने इतनी ही राशि नैनो कार बनाने के लिए दे दी। लेकिन आम लोगों को क्या मिला। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी गंभीर मसलों पर तो जवाब दीजिए।
आपने की कहा था कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा। तो आप ही बता दीजिए कि अमित शाह के बेटे की कंपनी 80 करोड़ की अचानक कैसे हो गई। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी बताएं कि नोटबंदी से मिला कालाधन कहां है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी में एक भी अमीर आदमी लाइनों में नजर नहीं आया। आम आदमी ही प्रभावित हुुआ। इस मौके पर कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी सुशील कुमार शिंदे, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुखविन्द्र सिंह सुक्खू व पार्टी प्रत्याशियों के अलावा कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।