Khabron wala
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऑरेंज अलर्ट के बीच मंगलवार को राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई। भूस्खलन और सड़कों के अवरुद्ध होने के कारण किन्नौर कैलाश यात्रा को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। तांगलिंग खड्ड में अचानक आई बाढ़ से एक पुल बह गया, जिससे 100 से अधिक तीर्थयात्री बीच रास्ते में फंस गए हैं। प्रशासन ने इन फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए बचाव दल भेजा है।
रिब्बा नाले में बाढ़ के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग का 15 मीटर हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। सांगला घाटी में भी चार नालों में आई बाढ़ से दो पैदल पुल बह गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। उधर, शिमला के पास ठियोग में एक दुखद घटना में, एक मारुति कार पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पूरे हिमाचल प्रदेश में मंगलवार शाम तक 446 सड़कें, 360 बिजली ट्रांसफार्मर और 257 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। इससे बिजली और पानी की आपूर्ति में भी बाधा आई है।
मौसम विभाग ने बुधवार को भी राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 11 अगस्त तक बारिश का यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है। राजधानी शिमला समेत सुंदरनगर, भुंतर, धर्मशाला, नाहन, कांगड़ा, मंडी और धौलाकुआं में मंगलवार को भी अच्छी बारिश हुई। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।