राजगढ़-सोलन सड़क पर पबियाना के समीप हुए हादसे में दंपति घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया, जहां से उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 10:30 बजे के करीब पेश आया। पबियाना के समीप एक कार सीएच3एल-5996 सड़क से अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
हादसे में कल्याण सिंह (65)पुत्र जालम सिंह निवासी टिकरी डाकघर पबियाना, तहसील राजगढ़ और उसकी पत्नी संतोष देवी (60) घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही घायलों को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर पीजीआई रेफर कर दिया। राजगढ़ पुलिस हादसे की जांच कर रही है।