पूजा उम्र 24 वर्ष निवासी सेंज का अत्यधिक गंभीर किस्म प्रसव का मामला था आर ए सी सेंज से महिला को राजगढ़ हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया 108 एम्बुलेंस जब महिला को लेकर राजगढ़ हॉस्पिटल आ रही थी तो बीच रास्ते में उसके प्रसव पीड़ा में अत्यधिक वृद्धि हुई और शिशु का गर्भनाल गर्दन के चारों ओर था जो घुटन का कारण बन रहा था,
पायलट अंकुश और ईएमटी सुधीर द्वारा महिला की सफल डिलीवरी करवाई गयी महिला ने 3 किलोग्राम के एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद मां और शिशु दोनों को सिविल अस्पताल राजगढ़ में भर्ती कराया गया था जहा दोनों स्वास्थ्य लाभ ले रहे है । ,महिला उत्तराखंड के एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है