आदीकाल से विश्व की अनेक महान विभूतियों ने दलित समाज में जन्म लेकर समाज को एक नई दिशा प्रदान की है जिनकी शिक्षाऐं और आदर्श वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भी बहुत प्रासंगिक है जिनका अनुसरण समाज के सभी वर्ग के लोग करते हैं ।यह उदगार समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ0 राजीव सैजल ने आज राजगढ़ के अंबेदकर सभागार में अखिल भारतीय हरिजन लीग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित 9वां राज्य स्तरीय वार्षिक उत्कृष्ट सेवा सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर संबोधित करते हुए व्यक्त किए । उन्होने इस अवसर पर दलित समाज के 20 व्यक्तियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया जिनमें शहीद अजय कुमार और केदान सिंह जिंदान के परिजनों को मरणोपरांत हिमाचल गौरव सम्मान से नवाजा गया ।
उन्होने कहा कि गौत्र बदलने से प्रशस्ति नहंी मिलती है बल्कि इंसान के गुणों की हर जगह कद्र होती है चाहे वह जिस भी जाति एवं संप्रदाय से संबध रखते हो ।डॉ0 सैजल ने दलित समाज के लोगों का आहवान किया कि वह अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने से वंचित न रखे चूंकि शिक्षा से ही समाजिक बुराईयों का उन्मूलन होना संभव है । उन्होने महर्षि वाल्मीकि, कबीरदास, संत रविदास, सूरदास, माता शबरी इत्यादि के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि इनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान को भी दर्शन देने पड़े थे । उन्होने कहा कि यह गौरव का विषय है कि दलित समाज से अनेक व्यक्ति देश व प्रदेश के उच्च पदों पर कार्य करके राष्ट्र व समाज की सेवा कर रहे है।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के समाजिक – आर्थिक उत्थान के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए गए है जिसके फलस्वरूप प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को काफी लाभ पहूंचा है । उन्होने बाबा साहेब अंबेदकर को याद करते हुए कहा कि उन्होने दलित समाज के उत्थान के लिए अतुलनीय कार्य किया और उनकी बदौलत दलित समाज को एक नई दिशा मिली ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में स्थानीय विधायक सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 17 सीटों आरक्षित है जिनमें से 13 सीटों पर भाजपा के विधायक विराजमान है । उन्होने कहा कि जिस भवन में यह समारोह आयोजित किया गया है वह पूर्व मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेमकुमार धूमल की देन है जिन्होने राजगढ़ में अंबेदकर भवन निर्मित करने के लिए दस लाख की राशि प्रदान की गई थी । उन्होने हरिजन लीग को विभिन्न समाजिक गतिविधियों के लिए 11 हजार देने की घोषणा की ।
अखिल भारतीय हरिजन लीग के प्रदेश अध्यक्ष किशोरी लाल कौंडल ने अपने संबोधन में कहा कि लीग द्वारा समाज में छुआछुत, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी समाजिक बुराईयों के उन्मूलन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में चेतना शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसके अतिरिक्त लीग के सदस्यों द्वारा सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यो को कार्यान्वित करने के लिए अपना योगदान दिया जा रहा है । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपने बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा अनुसूचित जाति के कल्याण व उत्थान पर व्यय किया जा रहा है ।
उन्होने संगड़ाह में पर्यावरणविद स्व0 किंकरी देवी पार्क को शीघ्र विकसित करने का आग्रह किया । उन्होने कहा कि किंकरी देवी का पर्यावरण के सरंक्षण में बहुत योगदान रहा है और ऐसे महान व्यक्तित्व की प्रतिमा भी पार्क में स्थापित की जाए ताकि लोगों के लिए उनके योगदान से प्रेरणा मिल सके । इससे पहले जिला अध्यक्ष मोहन लाल आजाद ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए हरिजन लीग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न समाजिक कार्यो बारे विस्तार से जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय हरिजन के उपाध्यक्ष रतीराम पंवार, सचिव लेखराम कैंथ, लीग के जिला सोलन के अध्यक्ष लीलादत भारद्वाज महासचिव कमलेश कश्यप, उप निदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड मेजर दीपक धवन, तहसीलदार राजगढ़ विवेक नेगी सहित लीग के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।