राजगढ़ उपमंडल में तहत आने वाले वन परिक्षेत्र में दो हरे पेड़ काटने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना राजगढ़ में ब्लॉक फॉरेस्ट ऑफिसर नरेंद्र देव ने शिकायत दर्ज करवाई है कि जब यह गढ़ोल पीडग़ बीट में गशत पर था, तो उसने देखा कि मौके से दो चीड़ के पेड़ काटे गए हैं।
यह चीड़ के पेड़ काफी बड़े थे और मौके पर कटे हुए पेड के लॉगर्स भी मिले है। इन चीड़ के पेड़ों की कीमत 83 हजार 545 बनती है। पुलिस ने पेड़ काटने के मामले में कुलदीप सिंह व उसके भाई सुरजीत सिंह के खिलाफ वन विभाग के बीओ की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।