राजगढ़ उपमंडल की ग्राम पंचायत देवठी मंझगांव के देवठी गांव की सुप्रिया शर्मा का चयन दवा निरिक्षक के पद पर हुआ है। सुप्रिया शर्मा ने कडी मेहनत व अपने मजबूत ईरादे के दम पर जहां एक और अधिकारी बनने का सपना पूरा किया। वही दूसरी और अपने माता पिता गुरुजनो व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सुप्रिया शर्मा का मानना है कि अगर कुछ करने का ईरादा पक्का हो, तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
सुप्रिया का जन्म 10 फरवरी 1992 को देवठी गांव में एक सामान्य परिवार में हुआ। पिता राकेश शर्मा अध्यापक तथा माता कांता शर्मा गृहणि है। सुप्रिया शर्मा की प्राथमिक शिक्षा बीएल सैट्रल स्कूल सोलन, उच्च शिक्षा शंकर विद्या निकेतन स्कूल राजगढ़ व सकैडरी शिक्षा बीएल सैंट्रल स्कूल सोलन से पूर्ण हुई। सुप्रिया शर्मा ने बी फार्मसी हिमाचल प्रदेश तकनीकि विश्वविद्यालय से की। सुप्रिया के दादा स्वं सेवा राम शर्मा क्षेत्र के प्रसिद्व साहित्यकार व जाने माने कलाकार के साथ साथ पेशे से अध्यापक थे। सुप्रिया शर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता व गुरूजनो को दिया है।