नाहन शहर के विकास के लिए होगा मास्टर प्लान तैयार तलाशी जायेगी फाऊंडरी को क्राफ्ट विलेज विकसित करने की संभावना

(जसवीर सिंह हंस ) अध्यक्ष विधानसभा डा0 राजीव बिन्दल ने आज यहां नगर परिषद नाहन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नाहन शहर के सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित विकास के लिए प्रभावी पग उठाए जाएगें । उन्होने नगर परिषद को निर्देश दिए कि शहर के समग्र विकास के लिए अमृत योजना के तहत विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाए ताकि नाहन शहर के नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध होने के साथ साथ शहर का सौंन्दर्यकरण भी  सुनिश्चित हो सके ।

उन्होने कहा कि नाहन नगरपालिका देश में कलकता के बाद दूसरी नगरपालिका है और इस ऐतिहाहिक शहर के समग्र विकास के लिए धन की कमी को आड़े नहीे आने दिया जाएगा । उन्होने कहा कि शहर की प्राचीन धरोहर इमारतों और तालाब के सरक्षंण करने को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी ।

You may also likePosts

डा0 बिन्दल ने कहा कि नाहन फाऊंडरी की भूमि को फरीदाबाद की तर्ज पर क्राफ्ट विलेज के रूप में विकसित करने के लिए संभावनाओं को तलाशा जाएगा । जिससे जहां प्रदेश व जिला के ग्रामीण दस्कारों को अपने हुनर दिखाने के अवसर प्राप्त होगें वहीं पर नाहन शहर पर्यटन की दृष्टि से अन्तर्राष्ट्रीय मानचित्र पर उभरेगा, जिससे स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार के अवसर भी भी सृजित होगें । उन्होने इस दिशा में कार्य योजना तैयार करने के लिए जिला प्रशासन और नगर परिषद को आवश्यक निर्देश दिए ।

उन्होने नगर परिषद को निर्देश दिए कि शहर की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा ठोस एवं तरल कूड़ा कचरा के प्रबन्धन के लिए फूलप्रूफ प्रबन्ध किए जाऐं । उन्होने कहा कि स्वच्छता किसी भी शहर का आईना होता है और शहर के विकास के आकलन में स्वच्छता एक महत्वपूर्ण बिन्दू है। उन्होने गोविन्दगढ़ व  वाल्मीकि मौहल्ला तथा रामकूंडी वार्ड में सफाई की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए ।

डा0 बिन्दल ने कहा कि शहर में पार्किग की समस्या से निपटने के लिए नए पार्किंग स्थल चयनित किए जाऐं। उन्होने कहा  कि नप को आय के संसाधन जुटाने के लिए भरसक प्रयास किए जाने चाहिए । उन्होने छः करोड़ की लागत से निर्मित किए जाने वाले नप कार्यालय के भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए । उन्होने कहा कि इस बहुमंजिला भवन में पार्किंग सहित अन्य बेहतर व्यवस्था की जाएगी । इसके अतिरिक्त ढाबों मौहल्ला में एक करोड़ तथा यशवंत बिहार में साढ़े तीन की लागत से निर्मित की जा रही पार्किंग का निर्माण कार्य भी शीघ्र आरंभ किया जाए ।उन्होने बताया कि शहर में मल निकासी की व्यवस्था करने के लिए 89 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई है इस योजना को शीघ्र स्वीकृत करवाने के लिए सरकार के साथ मामला प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा ।

 

इससे पहले उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने अध्यक्ष विस एवं बैठक में आए सभी पार्षदों व अधिकारियों का स्वागत किया । उन्होने आश्वासन दिया कि शहर के समग्र विकास के लिए शीघ्र की मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा ताकि नाहन शहर प्रदेश में एक विकास का मॉडल बनकर उभर सके ।बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त हरबंस ब्रेस्कोन, अध्यक्ष नप अनिता शर्मा, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, जिप सदस्य विनय गुप्ता, भाजपा मण्डलाध्यक्ष दीनदयान वर्मा, कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी सहित नगर परिषद के सभी पार्षदों ने भाग लिया ।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!