डा राजीव बिंदल विधायक नाहन ने नाहन विधानसभा क्षेत्र की जनता मतदाताओं एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और कहा कि जिनकी अपार कृपा से मैं हिमाचल प्रदेश की विधानसभा का सदस्य चुना गया व इस बात के लिए मतदाताओं का धन्यवाद करते हैं कि 2012 में 25459 और 2017 में 32024 मत देकर मुझे सफल बनाया। जिसका स्पष्ट अर्थ है कि गत चुनाव की तुलना में 7 हजार अधिक वोटरों ने उनको अपना मत प्रदान किया अर्थात जनता ने उनकी कार्यशैली पर अपनी मोहर लगाई।
डा0 राजीव बिन्दल ने कहा कि नाहन के मतदाताओं द्वारा दिए गए इस फैसले से एक बात साबित होती है कि जनता विकास चाहती है। उस जनता ने धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों और जाति के नाम राजनीति करने वालों को हराकर करारा जवाब दिया और यह भी समझाने का प्रयास किया कि जातिए धर्मए सम्र्पदाय की राजनीति का समय अब चला गयाए अब केवल सेवा की राजनीति ही चलेगी। डा0 बिन्दल ने कहा कि जिला सिरमौर एवं हिमाचल प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी की नितियों को उनकी कार्यशैली को बुरी तरह से नकार दिया। हम जिला सिरमौर एवं प्रदेश की जनता के आभारी हैं।