बीजेपी विधायक राजीव बिंदल नेता नहीं है बल्कि गढ़वाल से आया एक व्यापारी है और उन्होंने रेणुका में करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति खरीदी है। कांडोकांसर में जनसभा के दौरान सीएम वीरभद्र सिंह ने बीजेपी विधायक पर एक के बाद एक कई वार किए। उन्होंने कहा कि नाहन से बीजेपी विधायक ने चुनाव सिर्फ पैसों दम पर जीता है, यहीं नहीं कुछ काली भेड़ों ने भी बिंदल का साथ दिया है।
विधायक बनने के बाद बिंदल ने जुटाई करोड़ों की संपत्ति
वीरभद्र सिंह का कहना है कि बीजेपी जातिवाद को बढ़ावा देती है। बिंदल ने भी विधायक बनने के बाद यहां करोड़ों की संपत्ति जुटाई है। जनसभा के दौरान सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि मैं यह देखकर हैरान हुआ कि सोलन का एक व्यक्ति आया और लोगों को लुभाने के बाद नाहन में बैठ गया। सीएम ने कहा कि बीजेपी नेता ने बेनामी संपत्ति खरीदने और उनके कुछ सहयोगियों को शामिल करके उसी के बदले मुआवजे को हथियाने से संपत्ति और धन जमकर अर्जित किया।
उन्होंने गांव के लोगों को न केवल धोखा दिया बल्कि नाहन के लोगों को भी धोखा दिया जो खुद को बहुत चालाक समझते थे। उन्होंने कहा , मैंने सुना है कि बीजेपी नेता अब एक नए क्षेत्र की तलाश में हैं जहां से वह चुनाव लड़ सके। उन्होंने कहा कि लोगों को कभी भी किसी बाहरी व्यक्ति के पक्ष में वोट देना नहीं चाहिए और जो व्यक्ति अपना घर बदलता रहता है। वह कभी भी लोगों के कल्याण के लिए नहीं सोचता। सीएम ने कहा कि यहां कुछ ऐसे लोग थे जो उनकी धन शक्ति से प्रभावित हुए थे और अब दुविधा में है क्योंकि उन्होंने अपनी जमीन और मुआवजे को भी खो दिया है। कांडोकांसर में जनसभा के दौरान सीएम ने विपक्ष पर ताबड़तोड़ वार किए। उन्होंने बीजेपी विधायक के साथ-साथ विपक्ष को अपने निशाने पर लिया।