नाहन भाजपा मंडल और ग्राम पंचायत नाहन के पदाधिकारियों ने मईधार पेयजल योजना को धारक्यारी पेयजल योजना से लिंकअप करने पर विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मई-जून की प्रचंड गर्मी में पेयजल की सुविधा सुचारू होने से नाहन ग्राम पंचायत के करीब 2 दर्जनों गांवों को भारी राहत मिली है।
नाहन भाजपा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल वर्मा जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने कहा कि डा. राजीव बिंदल ने नाहन ग्राम पंचायत की पेयजल की समस्या का समाधान किया है जिसके फलस्वरूप अब भीषण गर्मी में भी छोटे-छोटे गांवों को भी पेयजल की सुविधा हासिल होगी। यह सब डा. राजीव बिंदल के कुशल नेतृत्व और उनकी दूरदर्शी सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि डा. बिंदल ने पेयजल को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल किया है और समय-समय पर आईपीएच विभाग के अधिकारियों को सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू पेयजल व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
नाहन ग्राम पंचायत के उप-प्रधान जय प्रकाश, बीडीसी सदस्य सुषमा सैनी, पूर्व प्रधान संजीव सैनी, पूर्व उप प्रधान अमरजीत छेत्री, महिला मंडल प्रधान विमल राणा, रोमा देवी, कैप्टन कुलदीप सिंह, बिल बहादुर, बाबू राम सैनी, भूषण सैनी, साधुराम, जगदीश, ईश्वर दास, अमरचंद, शौकीन चंद, राजेश, गोपाल सिंह, मदन सिंह, नरेश कुमार, अनिल जोशी, पवन, सतपाल, अरूण, देव दत्त, रमेश चंद, सतपाल, आदि ने कहा कि यह पहला मौका है जब हमारे गांवों को मई और जून माह में भी पेयजल की सुविधा मिली है। इससे पहले माह मई और जून में अक्सर धारक्यारी पेयजल योजना में जल स्रोत सूख जाता था जिसके कारण स्कीम बंद हो जाया करती थी।
ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि नाहन ग्राम पंचायत में डा. बिंदल के नेत्त्व में जन समस्याओं का निपटारा समयबद्ध ढंग से हो रहा है और विकास कार्य भी तीव्र गति से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि डा. बिंदल आमजन के सुख और दुख में हमेशा सरीख होते हैं जबकि पहले के हमारे जनप्रतिनिधियों ने कभी भी जनता की सुध नहीं ली।