पावटा साहिब : अयोध्या में श्री राम मंदिर शिलान्यास पर मनाई खुशियां

श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण की आधार शिला रखी गई। इस अवसर पर पावटा साहिब में जहां लोगो  ने लड्डू  बांटकर खुशियां का इजहार किया, वहीं माजरा स्थित श्री महादेव गौ-शाला में हवन और यज्ञ का आयोजन कर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किया। देर शाम दीप जलाकर लोगो ने अपने घरो व दुकानों को जगमग किया

पूर्व व्यपार मंडल अध्यक्ष ब्रिजेश गोयल ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक और अत्यंत पावन दिन है जिसका इंतजार करोड़ों भारतीयों ने लगभग 500 साल तक किया। उन्होंने  कहा कि अयोध्या में बनने वाला मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम का यह भव्य मंदिर न केवल हिंदू धर्म और संस्कृति के संरक्षक एवं संवाहक के रूप में स्थापित होगा बल्कि भगवान श्री राम का यह मंदिर विश्व स्तर पर नैतिक मूल्यों, मर्यादा, शांति, सदभाव और भाईचारे के प्रतीक के रूप में भी उभरेगा।

संजय  सिंघल  ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शुरू हुए आंदोलन का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने स्वयं इस आंदोलन में भाग लिया था। उन्होंने कार सेवा के संस्मरणों को याद करते हुए कहा कि आयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण में असंख्यक कार सेवकों ने राम काज के लिए सीने में गोलियां खाई हैं। मंदिर निर्माण आंदोलन में लाखों राम भक्तों ने कड़ा संघर्ष किया और भूखे-प्यासे रहे, कई दिनों तक पैदल यात्राएं की।

उन्होंने  कहा कि उन्हें याद है कि किस प्रकार राम मंदिर आंदोलन में भाग लेने वाले राम भक्तों को प्रताड़ित किया, डंडे, लाठियों से उन्हें पीटा गया, अश्रु गैस छोड़े गए, यहां तक कि उन पर गोलियां भी चलाई। राम मंदिर आंदोलन का वह भयावह दृष्य जब आखों के सामने आता है तो आज भी आत्मा सिहर उठती है। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त का यह ऐतिहासिक दिन मन को सकून देने वाला है और हमें खुशी है लाखों कार सेवको का बलिदान व्यर्थ नहीं गया।  इस अवसर पर राकेश शर्मा  , राजेश कुमार  आदि ने हिस्सा लिया।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!