अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में वॉइस ऑफ हिमाचल में भाग ले चुकी ममता भारद्वाज और लोक गायक दिलीप सिरमौरी ने अपनी मधुर आवाज से धमाल मचाया। इसके अतिरिक्त लोक कलाकार नरेंद्र नीटू, हेमंत शर्मा और बिलासपुर के लोक सांस्कृतिक दल ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
मेले के मुख्य आकर्षण एंड जेडसीसी के कलाकारों ने एक के बाद एक राजस्थानी, हरियाणवी, पंजाबी लोक नृत्य प्रस्तुत किए। इससे पूर्व रेणू मंच पर हिमाचल प्रदेश एड्स नियंत्रण समिति के लोक कलाकारों ने एड्स के फैलने रोकथाम वह बचाव के बारे में और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के लोक कलाकारों ने विपरित परिस्थितियों में अग्नि को रोकने और बचाव के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जानकारी दी।
उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0के0 परुथी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए दीप प्रज्जवलित कर मेले की विधिवत शुरुआत की। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा कराए गए ऑडिशन के माध्यम से चुने गए कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, सदस्य सचिव एवं एसडीएम नाहन विवेक शर्मा एंव रेणुका विकास बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य व विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे।