पावटा साहिब के भूपूर में पूर्व विधायक के रहमोंकरम पर खनन माफिया दिन रात नदियों का सीना छलनी कर रहा है जिस पर पुलिस और प्रशासन मुक्त दर्शक बने हुए हैं और फोन पर ही सेटिंग कर लेते हैं अवैध खनन होने के बावजूद अभी तक भूपूर में एक भी खनन माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है जबकि सरकार के कड़ी कार्रवाई के निर्देश हैं
पावटा साहिब के भूपूर में पूर्व विधायक के रहमोंकरम पर खनन माफिया दिन रात नदियों का सीना छलनी कर रहा है जिस पर पुलिस और प्रशासन मुक्त दर्शक बने हुए हैं और फोन पर ही सेटिंग कर लेते हैं अवैध खनन होने के बावजूद अभी तक भूपूर में एक भी खनन माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है जबकि सरकार के कड़ी कार्रवाई के निर्देश हैं
वही वन विभाग के ईमानदार अधिकारी इन रेत बजरी पत्थर चोरों पर कार्रवाई करने में जुटे हुए हैं पिछले 1 वर्ष में वन विभाग के अधिकारियों ने खनन माफिया पर कड़ी कार्रवाई की है स्टाफ की कमी होने के बावजूद वन विभाग लगातार खनन माफिया के ट्रैक्टर जेसीबी और टमटम में पड़कर कड़ी कार्रवाई कर रहा है बताया जा रहा है कि वन विभाग के एक अधिकारी को एक पत्थर कर और शातिर अपराधी भूपुर निवासी जसवंत सिंह ठक्कर ने फोन पर गालियां भी दी थी इसके बाद अधिकारी नहीं है उसके खिलाफ एफआईआर करने के लिए बोला इसके बाद उसने पैर पड़कर माफी मांगी थी अब इसी पत्थर रेत बजरी चोर जसवंत सिंह ठक्कर और अन्य चोरों के टमटम और ट्रैक्टर इसी अधिकारी ने जप्त किए हैं और इसको नसीहत देने के लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है
गत दिवस वन विभाग की टीम ने ए सी एफ आदित्य शर्मा की अगुवाई में भूपूर में खंड माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तथा मौके पर कुछ ट्रैक्टरों के चालान किया वहीं आधा दर्शन से अधिक ट्रैक्टर टमटम पकड़ कर कर जप्त फॉरेस्ट रेंज में खड़े किए गए हैं कुछ भ्रष्ट नेता इनको छुड़वाने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाते रहे परंतु ईमानदार अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई कर इनको जप्त कर लिया है तथा जुर्माना करने की तैयारी कर ली है अधिकारियों का कहना है कि यदि जुर्माना नहीं भरा जाता तो कोर्ट में केस भेज दिया जाएगा