जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल में पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति की बोलेरो गाड़ी से 28 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की है। राजगढ़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश पुत्र सूरत सिंह गांव शमोन (झाल-कवाल) डाकघर टपरोली तहसील राजगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस ने सोमवार देर शाम को लिंक रोड़ झाल कवाल के पास ओमप्रकाश की बोलेरो गाडी नंबर एचपी16-9858 से 28 गट्टा पेटियां देसी शराब संतरा मार्का कुल 336 बोतलें बरामद की। बता दें कि आरोपी की गौशाला में पहले भी 30 पेटियां शराब बरामद हो चुकी है। आरोपी के खिलाफ पहले भी हिमाचल प्रदेश आबकारी एक्ट के तहत मामले चल रहे हैं।