पांवटा प्रशासन की सख्त रवैया से आज पूरे पांवटा के रेत बजरी माफियाओं में बड़ा हड़कंप मच गया है दरअसल पुलिस फॉरेस्ट माइनिंग और पावटा प्रशासन की टीम ने यमुना नदी के किनारे क्रेशर के समीप छापेमारी के दौरान छह ट्रैक्टर पकड़ा गया जिनमें कार्रवाई इसको कर दी गई है
मौके पर मौजूद पांवटा एस ड़ी एम विवेक महाजन ने बताया कि रामपुर घाट में वन विभाग की करोड़ों रुपए की संपदा को माफियाओं ने तहस-नहस कर दिया है यहां पर सैकड़ों पेड़ को नष्ट कर दिया है और रेत बजरी को मलाई की तरह माफिया चाट चुके हैं लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि मां यमुना नदी में माफियाओं ने अपना आतंक मचा रखा है जिसके बाद आज पौंटा प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया मोके पर मिले ट्रैक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की है आगे की कार्रवाई जारी है उन्होंने कहा कि पावटा पुलिस टीम माइनिंग विभाग व फॉरेस्ट विभाग कार्रवाई कर रहा है।