रोटरी क्लब पावटा साहिब द्वारा समाज गरीब लड़कियों व महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न परियोजनाओं और गतिविधियों में कार्य किया जा रहा है सिंगर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से निशुल्क रोटरी सिलाई केंद्र रेड क्रॉस बिल्डिंग पोंटा साहिब में पिछले 2 साल से चेयरमैन सुनीता शर्मा मुख्य प्रशिक्षक प्रभजोत कौर द्वारा कार्यरत है पिछले 6 महीने के बैच और एक एडवांस कोर्स सिंगर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से स्वतंत्र प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आयोजित परीक्षा में पहले पास कर ली है |
पास आउट लड़कियों को रोजगार मिल रहा है और उनमें से कई ने अपने टेलिंग शॉप को या तो दुकानों या ग्रामीण इलाकों में अपने घरों में खोला है सफल लड़कियों को सतीश गोयल प्राइवेट चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए और सेंटर चलाने के लिए उन्होंने हिमाचल प्रदेश चेंबर बिल्डिंग में जगह देने की पेशकश की | चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रेजेंट सतीश गोयल अध्यक्ष अनिल सैनी चेयरमैन सुनीता शर्मा मुख्य प्रशिक्षक प्रभजोत कौर के अतिरिक्त अरुण शर्मा नरेंद्र पाल सिंह नारंग एनपीएस होता सुमेरा वर्मा अरविंद मारवा अजय गुप्ता आदि भी इस मौके पर उपस्थित थे












