जिला सिरमौर के श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की लानाचेता पंचायत के कन्हारी गांव में हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रदीप कुमार (34) पुत्र यशवंत सिंह निवासी गांव कन्हारी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार प्रदीप कुमार अपने कुछ साथियों के साथ एक शादी समारोह से लौट रहा था। रास्ते में प्रदीप ने अपने साथियों को कुछ दूरी पहले ही उतार दिया था। इसके बाद वह अकेले अपने घर कन्हारी के लिए रवाना हुआ। इसी बीच अगले मोड़ पर कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई।
गांव वालों ने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए प्रदीप को खाई से बाहर निकाला, लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी जान नहीं बच सकी। वही प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपए की फौरी राहत भी जारी की गई है। उधर संगड़ाह पुलिस थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।