Khabron wala
औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरस में ड्रग इंस्पैक्टर कुशल कुमार द्वारा पुलिस थाना प्रभारी संजय शर्मा और पंचायत प्रतिनिधि की मौजूदगी में दवा कंपनी क्यूरेक्स फार्मा को बंद करने का नोटिस जारी कर दिया गया है। कुशल कुमार ने बताया कि नोटिस के बाद फैक्टरी में कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉपीराइट उल्लंघन व नकली दवा मामले में 4 महीने पहले पुलिस और ड्रग विभाग द्वारा इस फैक्टरी में बड़ी कार्रवाई कर भारी मात्रा में दवाइयों का स्टॉक जब्त किया था। इस दौरान फैक्टरी प्रबंधन कोई भी पुख्ता सुबूत उपलब्ध नहीं करवा पाई, जिसके बाद फैक्टरी को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं व जल्द ही बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ड्रग इंस्पैक्टर कुशल कुमार ने यह भी बताया कि औषधि विभाग द्वारा और भी दवा कंपनियों का औचक निरीक्षण किया गया है, जिसमें कमियां पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं इस कार्रवाई के दौरान संसारपुर टैरस थाना प्रभारी संजय शर्मा व उनकी टीम सहित ग्राम पंचायत घाटी के प्रधान राजेश्वर सिंह व वार्ड सदस्य फतह सिंह भी मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि संसारपुर टैरस की दवा कंपनी दूसरी कंपनी के आयुर्वैदिक ब्रांड के कैप्सूल का निर्माण कर बाजार में बेच रही थी व इस दौरान जुलाई महीने में इस कंपनी पर पुलिस की रेड के दौरान आयुर्वैदिक कंपनी के ब्रांड को बनाने के लिए प्रयोग की जा रही वस्तुएं व कैप्सूल बरामद हुए थे, जिसके बाद इस दवा कंपनी पर कॉपीराइट उल्लंघन और नकली दवा निर्माण मामले में कार्रवाई की गई थी।









