नाहन : रेफर केस ले जाने वाली 108 एम्बुलेंस बिना डीजल के खडी ,पेट्रोल  पंप के देनदारी के चलते नहीं मिल रहा तेल

 

नाहन से रेफर केस ले जाने वाली 108 एम्बुलेंस  बिना डीजल के खडी नही मिलेगी सेवा   दो लाख बाईस हजार देना है नाहन पेट्रोल  पंप की देनदारी तेल देना आज दोपहर से कर दिया है बंद कुछ घंटो मे बाकि गाडीया भी हो सकती  है खडी ।आखिर कब सरकार लेगी कम्पनी के बिरुद एकशन अगर मरीज को कुछ हो जाता है तो कोन है जिम्मेवार |  जबकी सरकार कर्मचारी पर हडताल मे जाने पर एस्मा लगाती है  ओर एफआईआर  करवाती है ओर अभी तक कर्मचारी का बेतन भी नही दिया गया है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!