माजरा पुलिस थाना प्रभारी सेवा सिंह का वन काटूओ ओर वन माफियो को डर सताने लग गया है इसे पहले भी माजरा पुलिस ने भारी मात्रा में खेर की अवैध लकड़ी पकड़ कर मामला दर्ज किया था। थाना प्रभारी सेवा सिंह ने बताया कि आगे भी वन माफियो के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। माजरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 25 जून को शाम के समय नेशनल हाईवे पर खेर की लकड़ी की बड़ी खेप पकड़ी थी
जिसे दो ट्रक में ले जाया जा रहा था | माजरा पुलिस थाना प्रभारी सेवा सिंह की अगुआई में पुलिस टीम जांच में जुट गयी थी | माजरा पुलिस की यह बड़ी कामयाबी है इसे पहले भी खेर की लकड़ी से भरा 407 ट्रक पकड़ा था | प्राथमिक जांच में देखने को आया कि लकड़ी खैर की है और इसे परमिट के द्वारा ले जाया जा रहा था इस लकड़ी को वैन विभाग को सपुर्द कर दिया गया था जितनी मात्रा परमिट में दर्शाई गई थी वह उतनी है या नहीं या उससे अधिक है इसलिए माजरा पुलिस यह मामला वन विभाग को सौप कर जांच में जुट गई थी वन विभाग के द्वारा लकड़ी की माप मपाई की गयी कि गाड़ी नंबर एचपी 71 2093 तथा NL 02N6711 पर माजरा बायपास के पास गुप्त सूचना पर माजरा पुलिस ने ट्रक को रोक कर जांच पड़ताल की तो ट्रक में खेर की लकड़ी पाई गई | मोके पर थाना प्रभारी सेवा सिंह,मुख्य आरक्षी तेजिंदर ,आरक्षी विक्की शर्मा तथा वन विभाग के अधिकारी जांच में जुटे तो पाया कि लकड़ी परमिट की मात्रा से अधिक है
माजरा पुलिस ने लकड़ी की सपुर्दगी वन विभाग पौण्टा साहिब को कर दी थी जहाँ पर लकड़ी की मपाई की गई और परमिट से अधिक मात्रा में पाई गई थी प्राथमिक जांच में लकड़ी की कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है यह लकड़ी जिला सिरमौर के देवनी से मिस्सरवाला स्थित कथा फैक्ट्री में लायी जा रही थी।खेर की लकड़ी का 5.83 क्यूबेक मीटर का परमिट था जिसमे मात्रा 13.91 क्यूबेक मीटर पाई गई लकड़ी परमिट से 8.081 क्यूबेक मीटर अधिक पाई गई जिसके बाजारी कीमत 20.50हजार आंकी जा रही है
इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ने मामले की छानबीन की तथा मुकदमा दर्ज किया गया तथा ट्रक चालकों को आज कोर्ट में पेश किया जिन्हें भारतीय दंड अधिनियम की धारा 379, 34 व भारतीय वन अधिनियम की धारा41,42 के तहत मामला दर्ज किया गया है | माजरा पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया है पुलिस रिमांड पर यह जाने की कोशिश करेगी कि इस गुनाह में ओर कौन कौन शामिल है