रेणुका की 22 सड़कों को पक्का करने पर व्यय होगें 100 करोड़

You may also likePosts

रेणुका निर्वाचन क्षेत्र की 22 सड़कों के सुधार व पक्का करने पर  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक सौ करोड़ की राशि व्यय की जा रही है जिससे रेण्ुाका निर्वाचन क्षेत्र की सड़कों में काफी सुधार आने से लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी ।
यह जानकारी सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी मंत्री  महेन्द्र सिंह ठाकुर ने गत सांय नौहराधार में सोलन-मिनस मार्ग  के  नौहराधार से हरिपुरधार तक 30 किलोमीटर सड़क के हिस्से के सुधार व पक्का करने के निर्माण कार्यों की आधारशिला रखने के दौरान दी । उन्होने कहा कि नौहराधार से हरिपुरधार तक सड़क के पक्का करने पर केेद्रीय सड़क निधि के तहत 12 करोड़ 24 की राशि व्यय की जाएगी । इसके अतिरिक्त उन्होने नौहराधार में 70 लाख की लागत से निर्मित विश्राम गृह के अतिरिक्त कमरों का भी लोकापर्ण किया ।
ठाकुर महेन्द्र सिंह ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा  सिरमौर जिला की सड़कों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे जिला में सड़कों की हालत काफी दयनीय हुई थी । उन्होने कहा कि  पहाड़ी क्षेत्रों में सड़के आवागमन का एक मात्र साधन है । उन्होने कहा कि सरकार द्वारा सिरमौर जिला में अब सड़कों की हालत को सुधारने पर विशेष बल दिया जा रहा है जिसके लिए प्रदेश सरकार उदारता से धन उपलब्ध करवाएगी ।
उन्होने कहा कि नौहराधार क्षेत्र निकट भविष्य में पर्यटन के अन्तर्राष्ट्रीय मानचित्र पर   एक बेहतरीन पर्यटक स्थल के रूप में उभरेगा । उन्होने कहा कि चूड़धार जाने वाले पर्यटको के लिए नौहराधार ठहराव का एक उपयुक्त स्थल है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को स्वारोजगार के अवसर उपलब्ध होगें । उन्होने कहा कि चूड़धार के रास्ते की मुरम्मत और पर्यटकों अथवा श्रद्धालुओं के लिए वर्षाशालिकाऐं इत्यादि के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार के साथ मामला प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा ताकि सैलानियों को बेहतर सुविधाऐं उपलब्ध हो सके ।इसके उपरांत मंत्री द्वारा नौहराधार में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के मण्डल कार्यलय के नए भवन की साईट का भी निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति एवं जन जाति विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष श्री बलबीर चौहान ने नौहराधार-हरिपुरधार सड़क को पक्का करने के लिए 12 करोड़ की राशि स्वीकृत करने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर द्वारा हरिपुरधार के प्रवास के दौरान बोगधार के लिए लोक निर्माण विभाग का उप मण्डल कार्यालय के अतिरिक्त इस क्षेत्र के अनेक स्कूलों को अपग्रेड किया गया था । उन्होने कहा कि गत एक मास के दौरान रेण्ुाका निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री सहित दो  केबिनेट मंत्रियों द्वारा प्रवास करके अनेक योजनाऐं स्वीकृत की गई है जिससे इस क्षेत्र में विकास का नया अध्याय शुरू हुआ है ।
इस मौके पर , एसई लोक निर्माण महेश सिंगल, एसई आईपीएच संजीव कौल,  एसडीएम संगड़ाह राजेश धीमान, अधीशासी अभियांता लोक निर्माण संगड़ाह केएल चौधरी, अधीशासी अभियंता आईपीएच अरशद रहमान, रेणुका भाजपा मण्डलाध्यक्ष प्रताप तोमर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!