श्रीरेणुकाजी के समीप थाना कसोगा में एक निजी बस के भूस्खलन की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है ।प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बस चालक की मौके पर ही मौत बताई जा रही है। नाहन तथा श्री रेणुका जी पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि करीब 6:10 बजे बस चालक सड़क पर आए हुए मलबे से निकालने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान पहाड़ी से भारी मात्रा में मलवा आया, जिसकी चपेट में बस आ गई। बस परिचालक नीचे उतरा हुआ था तथा बस में 2 सवारियां बैठी हुई थी जिन्हें कि घायल बताया जा रहा है।
बता दे कि बुधवार देर रात तथा गुरुवार पूरा दिन भर जिला सिरमौर में भारी बारिश होती रही। जिसके चलते जिला सिरमौर की 21 सड़कें बंद है। तथा 2 दर्जन से अधिक सड़कों पर भारी मलबा आने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यह निजी बस पौंटा साहिब नाहन होते हुए बिरला की ओर जा रही थी कि थाना कसोगा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वीरवार तड़के से ही पूरा दिन भर जिला सिरमौर में भारी बारिश होती रही । जिसके चलते कई संपर्क मार्गों पर भारी मलबा आया है। पुलिस थाना प्रभारी नाहन ने बताया कि जहां पर बस दुर्घटना हुई है। यह क्षेत्र में नाहन तथा श्री रेणुका जी पुलिस थाना की सीमा में पड़ता है। दोनों पुलिस थानों से कर्मचारी मौके के लिए रवाना हुए हैं ।जानकारी मिली है कि स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए हैं।