अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या सिरमौर जिला के कलाकारों के नाम रही जिसमें जिला के 45 दलों के कलाकारों द्वारा अपनी कला का जादू बिखेरकर लोगों का भरपूर मनोरंजन करवाया गया । इस अवसर विधानसभा अध्यक्ष ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।
उन्होंने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि मेले व त्यौहार हिमाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के सम्वाहक है जिनमें राज्य की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है । उन्होने कहा कि श्री रेणुकाजी मेला प्रदेश के प्राचीन मेलों में से एक है और यह मेला मां-पुत्र के पावन मिलन का एक महान पर्व है जिसमें हिमाचल प्रदेश ही नहीं अपितु पड़ोसी राज्य के श्रद्धालु भी भगवान परशुराम का आशिर्वाद और रेणुका झील के पवित्र जल में स्नान करके पुण्य कमाते हैं ।
उन्होने इस अवसर पर लोगों का आहवान किया कि सिरमौर जिला को नशा मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए अपना रचनात्मक सहयोग दे चूंकि जिस प्रकार युवा पीढ़ी विभिन्न प्रकार के नशों का शिकार हो रही है वह स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए घातक बनती जा रही है । उन्होने कहा कि लोगों को जागरूक करने से ही नशामुक्त समाज की परिकल्पना की जा सकती है और जो लोग नशे का शिकार बन चुके है उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए सभी को प्रयास करने चाहिए ।
इस मौके पर श्रीमती मधु बिंदल, बलबीर चौहान, भाजपा मण्डलाध्यक्ष प्रताप तोमर, एसडीएम संगड़ाह राजेश धीमान, सहायक आयुक्त एसएस राठौर, तहसीलदार ददाहू देवी सिंह कौशल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीप राम शर्मा, राकेश गर्ग, एपीएमसी अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।दूसरी सांस्कृतिक संध्या में सिरमौर के प्रसिद्ध कलाकार कल्पना तोमर, दिनेश शर्मा, रवि शर्मा, जय प्रकाश शर्मा, राजेश मलिक, सुखदेव सिंह ने एक से एक बढ़कर प्रस्तति देकर लोगों को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया ।