पावटा साहिब पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस भाजपा विस्तारको के लिए एक शराब के अड्डे के तौर पर जाने जान लग गया है पिछले 2 सप्ताह से यहां पर भाजपा के विस्तार को ने डेरा जमाया हुआ है वह नीति यहां पर शराब की महफिल है शाम के समय जमती नजर आती है जहां एक और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंधित है वही यहां पर सरेआम सिगरेट के धुएं के छल्ले उड़ाते हुए भाजपा के विस्तारक दिखाई देते हैं
वहीं शाम के समय भाजपा के विस्तारक शराब की महफिल जमने के बाद हो हल्ला करते भी दिखाई देते हैं गौरतलब है कि इस विषय में पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद अधिकारी भाजपा के राज में अपना पल्ला छुड़ाने में जुड़े हुए हैं बताया जा रहा है कि यह विस्तारक आगामी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पोंटा साहिब में सर्वे के लिए आए हुए हैं
रेस्ट हाउस में नियमों को ताक पर रखकर इंस्टा को के लिए वीवीआइपी कमरे तक बुक कर दिए गए हैं जो कि केवल वीवीआइपी लोगों के लिए ही बुक किए जा सकते हैं जानकारों के मुताबिक रेस्ट हाउस में किसी व्यक्ति को केवल 3 दिन के लिए ही कमरा दिया जा सकता है परंतु पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सरकार के आदेशों के आगे नतमस्तक होते दिखाई दे रहे हैं वह कानून की धज्जियां सरेआम उड़ा पर नजर आ रहे हैं
वहीं भाजपा के एक चालक को परमानेंट कमरा एलोट कर दिया गया है इस मामले में रेस्ट हाउस के चौकीदार की मिलीभगत सामने आ रही है जो कि भाजपा नेताओं का चमचा बना हुआ है इस मामले में कांग्रेस नेता अनिन्द्र सिंह नॉटी ने प्रदेश सरकार वह केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि भाजपा लोगों को अवैध रूप से सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है वह कांग्रेस पार्टी का विरोध करती है यदि जल्द स्थिति नहीं सुधारी गई तो कांग्रेस पार्टी इस विषय पर विरोध प्रदर्शन करेगी वहीं इस मामले पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कमरे बुक किए जाने पर परमिट काटे जाने की बात कह रहे हैं