पावटा साहिब का राजस्व विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है इसकी पोल गत दिवस ‘‘सरकार गांव के द्वार’’ कार्यक्रम पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोबरी-सालवाला में खुल गई जहां राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास तथा शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी के सामने पटवारी कानूगो द्वारा सरेआम रिश्वतखोरी के आरोप लगाए गए गरीब आदमियों से पैसे की मांग कर अपनी जेबें भरने के बाद भी गरीब आदमियों के काम नहीं किया जा रहे
जहां एक और सरकार हजारों तक्सीम इंतकाल के दावे कर रही है वहीं जमीनी लेवल पर भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार इंतकाल के लिए भी हजारों रुपए तो वसूले जा रहे हैं राजस्व विभाग के आला अधिकारियों तक इसका हिस्सा पहुंच रहा है विभिन्न दलालों द्वारा भी यह काम करवाया जा रहा है तथा पिछले 1 वर्ष में भी कई अधिकारी करोड़ों रुपए इकट्ठे कर चुके हैं तथा शहर में अवैध संपत्तियों इकट्ठी कर चुके हैं यही नहीं है अवैध संपत्तियों कई प्रॉपर्टी डीलरों के नाम करवाई गई है
वहीं कई फैक्ट्रियों से 118 की परमिशन के नाम पर भी मोटी रकम वसूली गई है राजस्व विभाग के कई अधिकारी तो दलाल बनाकर कार्य करते नजर आए हैं वही विजिलेंस के अधिकारी भी शिकायतकर्ता ना मिलने के फर्जी दावे करते नजर आ रहे हैं तथा शिकायत मिलने पर अधिकारियों से ही सेटिंग की बात भी सामने आ रही है जब लोग मंत्री के सामने भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकते हैं तो विजिलेंस को शिकायत करने में भी लोगों को कोई हर्ज नहीं है परंतु विजिलेंस शिकायत मिलने पर तरह-तरह के बहाने बना कर पीड़ितों को ही परेशान करता नजर आता है
वही माजरा तथा पांवटा साहिब तहसील में भी 118 की परमिशन के कई गड़बड़ झाले सामने आए हैं वहीं हरियाणा की जीपीए करने के नाम पर भी करोड़ों रुपए की वसूली की बात सामने आ रही है रजिस्ट्री में ऑब्जेक्शन न लगाने के नाम पर भी अधिकारी करोड़ पर इकट्ठे कर गए हैं