पांवटा साहिब : क्या रेफरल सिविल हॉस्पिटल मे मरीजो को मिल सकेगा इलाज , प्रशासन का द्वावा मरीज नहीं होंगे रेफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में पीएम केयर योजना के अंतर्गत स्थापित 1000 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी।। ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के बाद पांवटा क्षेत्र में आगामी कई वर्षों तक अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी। उन्होंने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के बाद सिविल अस्पताल में 100 बिस्तरों में सीधे पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी और अस्पताल प्रशासन को बाहर से ऑक्सीजन सिलेंडर लेने की आवश्यकता नहीं होगी।

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम आज पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण करते हुए द्वावा किया की अब मरीजो को रेफर नहीं किया जायेगा यह तो भविष्य बताएगा कि अस्पताल में बेहतरीन इलाज मिलेगा या मरीज रेफर होते रहेंगे

You may also likePosts

गोरलब है कि लोग ये कहने लगे है कि यदि डिलीवरी करवानी है तो हॉस्पिटल की बजाये 108 एम्बुलेंस में करवा लो | जी हा क्यूंकि सरकारी डॉक्टरो के तो इतने बुरे हाल हो गये है की जिस डिलीवरी के लिए सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब से ये कहकर रेफर कर दिया जाता है कि सर्जरी होगी उसी डिलीवरी को एम्बुलेंस कर्मी नार्मल डिलीवरी करवा देते है |

और इस मामले में पांवटा साहिब के हॉस्पिटल का तो बुरा हाल है यहाँ तेनात एक डॉक्टर जो अपने आप को बड़ा गायनी का डॉक्टर बताता है बिलकुल समय पर या तो सर्जरी बता देता है लेमन हॉस्पिटल जाने की सलाह देता है जैसे लेमन हॉस्पिटल में उसकी कोई सेटिंग हो | यहाँ तक की अल्ट्रासाउंड के लिए भी एक खास नर्सिंग होम का नाम लिखा जाता है | यदि पर्ची देखी जाये तो एक खास कम्पनी की दवाई ही लिखी जाती है | इस विषय पर स्वास्थ्य निदेशक तक तक शिकायत जा चुकी है | यही नहीं अस्पताल में व्यवस्था इतनी बदहाल है कि मरीजों को नीचे जमीन पर बैठना पड़ता है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!