नाहन में रिहायशी मकान में लगी आग व कालाअंब के उद्योग में आग लगने से दस लाख रूपये का नुकसान

शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे नाहन शहर के बड़ा चौक एक रिहायाशी मकान में की दुसरी मंजिल में आग लग गई। जिसके चलते मकान के कमरे में रखा सार सामान जल गया। आग लगने से कमरे के डबल बेड, रजाई-गद्दे, बर्तन व अन्य सामान जलकर राख हो गया। अग्निशमन विभाग के अधिकारी शंभू लाल शर्मा ने बताया कि इस आग लगने के राजीव अग्रवाल द्वारा किराये पर दिये कमरे को करीब 20 हजार का नुकसान हुआ है।

दमकल विभाग ने 2 घंटे की कडी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि शायद शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। मगर वही एक बार फिर नाहन कांग्रेस भवन के समीप अवैध वाहनों की पार्किंग से दमकल विभाग की गाडिय़ां बड़े चौक नहीं पहुंच सकी। जिस पर फायर ब्रिगेड को बुलेट वाहन  व फायर पिकअप के सहयोग से आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अगर दमकल विभाग समय पर आग पर काबू नहीं पता, तो आसपास के रिहायशी एरिया के मकानों में भी आग फैल सकती थी।

You may also likePosts

वही  जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में शनिवार तडक़े करीब 2: 41 बजे साई इंटरप्राइजेज उद्योग में भीषण आग लग गई। उद्योग में आग लगने से करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग कालाअंब के प्रभारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि साई इंटरप्राइजेज उद्योग में आग लगने की सूचना 2:44 पर मिली, रात्री 2:45 पर गाडी आग बुझाने भेज दी गई। उद्योग में शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लगी। जिसके चलते उद्योग में करीब 10 लाख का नुकसान आंका गया है।

जबकि दमकल विभाग ने लाखोंं रूपये का सामान जलने से बचाया है।  साई एंटरप्राइजेज उद्योग बैटरियां बनने का काम होता है। आग लगने से बैटरियों के सिक्कों को भारी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारण उद्योग काफी हद तक जल गया है। आग इतनी भीषण थी कि जब आग पर काबू नहीं पाया गया, तो नाहन से एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवानी पड़ी। करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार सुबह 10:00 बजे के आसपास आग पर काबू पाया गया। वही कालाअंब पुलिस ने आग लगने की घटना का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!