( जसवीर सिंह हंस ) पावटा साहिब के बातामंडी में आज पुलिस ने 13 ग्राम चरस सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है | मिली जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल अरुण शर्मा कॉन्स्टेबल जोगिंदर सिंह ने बाता मंडी के समीप साइकिल रिक्शा को रोका व बाता मंडी पंचायत के प्रधान पवन कुमार बाता मंडी के वार्ड मेंबर मुकेश शर्मा के सामने रिक्शा की तलाशी लेने पर रिक्शा की सीट के नीचे 13 ग्राम चरस बरामद हुई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी यह चरस आसपास के इलाके से भांग मलकर इक्कठी करते थे |
पुलिस ने रिक्शा चालक रामप्रसाद पुत्र राम जी निवासी सैन वाला माजरा तथा रिक्शे पर बैठे अली शाह पुत्र बलबीर निवासी फरीदकोट पंजाब व संजीव पुत्र मोहन निवासी देवी नगर को गिरफ्तार कर लिया है | वही मौके पर डीएसपी वीर बहादुर भी पहुंचे तथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 व 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनको कल कोर्ट में पेश किया जाएगा