पांवटा साहिब : हिमाचल यूथ बिग्रेड का सताया एक और पीढित सामने आया

 

हिमाचल यूथ ब्रिगेड के लोगों द्धारा सताया गया एक और पीढित सामने आ गया हैै। पीढित युवक ने पुलिस थाना पांवटा साहिब में एक लिखित शिकायत यूथ ब्रिगेड के लोगों के खिलाफ दी है जिसमें उसने स्पष्ट शव्दो में कुछ लोगो के नाम लिखे है और बताया है कि हिमाचल यूथ ​बिग्रेड के लोगोे ने रिषु को ठीक इसी तर्ज पर उठाया और उसके साथ बन्द कमरे में मारपीट की गयी और उसके साथ भी अमानवीय व्यवहार किया गया।

You may also likePosts

गौरतलब है कि जैसे जैसे सौनू काण्ड की जांच आगे बढ रही है हिमाचल यूथ बिगेड के पदाधिकारियों व अन्य सदस्यगणेां की करतूतें सामने आ रही है और पर्त दर पर्त खुलती चली जा रही है। इधर सौनू काण्ड में सोमवार को परमिन्दर सिंह ढिल्लो की जमानत की अवधि समाप्त होने वाली है। दूसरी ओर हिमाचल यूथ ​बिग्रेड के कुछ अन्य सक्रिय लोग परमिन्दर सिंह ढिल्लों के साथ नजर आ रहे है ओर बचाने का भरसक प्रयास करते नजर आ रहे है।

इस मामले में एसएचओ पांवटा ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि इन लोगों के खिलाफ एक और​ शिकायत मिली है जांच की जा रही है।वही दूसरी ओर लोगो ने सोनू मामले की एक शिकायत प्रदेश हाई कोर्ट को भेज दी है सनद रहे कि हिमाचल यूथ बिग्रेड के लोगों द्धारा सौनू नामक युवक को पिस्तौल की नौक पर उठा लिया गया था और मशरूम फैक्ट्री के पास एक कमरे में ले गये थे जिसमें उसके साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया था और उसके साथ अमानवीयता की थी। जिसे सुनकर शहरभर के लोगों ने बिग्रेड के पदाधिकारियों की कडे शवदो में निन्दा की और शहर भर में प्रदर्शन भी किया। जिसे देखकर पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है और कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है किन्तु बिग्रेड का मास्टर माइण्ड परमिन्दर सिंह दो दिन के लिये जमानत करवाने में कामयाब हो गया। जिससे पुलिस बैकफुट पर आ गयी। कहा जा रहा है कि कही ना कही पुलिस की थाली में छेद था।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!