हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेशानुसार राजस्व लोक अदालत मुख्यालय स्तर पर एक और दो दिसंबर को आयोजित की गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब तहसील के लंबित इंतकाल एक दिसंबर को पटवार वृत्त राजपुर, शिवा रुदाना, टाँरु भैला, गोरखूवाला, भगानी के मामले निपटाए जाएंगे
नायब तहसीलदार फरीद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिसंबर को पटवारी वृत्त पांवटा साहिब, अजौली, भाटावाली, तारुवाला, टोकानागला, पुरुवाला में कार्य निपटाएं जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान राजस्व संबधी कुल 110 मामले निपटाए गए। जिसमें 9 मामले इंतकाल के निपटाए गए। जबकि 15 मामले क्षेत्रिय अधिकारियों को निपटाने के आदेश दिए गए।