सुनील राठी S/O राजपाल राठी ने शिकायत दर्ज करवायी कि वह तिरुपति मेडिकेयर फैक्टरी में काम करता है । देर रात समय करीब 8.30 बजे शाम फैक्ट्री में काम कर रहा था, तो फैक्ट्री में शौर हुआ कि बाहर सड़क पर किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया है । जिस पर यह दौड कर घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा कि फैक्ट्री कर्माचारी सुल्तान मोहम्मद पुत्र यामिन अली निवासी गांव क्यारदा डा0 मिश्रवाला उम्र 44 वर्ष सड़क के बीचों बीच जख्मी हालत में पडा है तथा उसकी मोटरसाईकिल न0 HP17C-6564 मालवा कोटन फैक्ट्री की तरफ सडक के बाहर कच्ची सडक पर पडी है ।
इसे पता लगा कि यह हादसा एक ट्रक व एक कार चालक की लापरवाही के कारण हुआ है जो कि पांवटा साहिब की तरफ से नाहन की तरफ जा रहे थे । इसे ट्रक नम्बर व गाडी नम्बर पता न है । इसे मौका पर ही पता चला कि सुल्तान अपनी मोटरसाईकिल पर पांवटा साहिब की तरफ जा रहा था ।
वह व फैक्टरी के अन्य कर्माचारी पवन कुमार 108 के माध्यम से सुल्तान को पांवटा सिविल अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सा अधिकारी ने सुल्तान उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया । सुल्तान की मृत्यु इसी सडक हादसा में लगी चोटों के कारण हुई है जोकि उसे अज्ञात वाहन ट्रक/कार के चालक द्वारा गाडी को लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है । जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है ।