Khabron wala
साल के शुरुआत में ही हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर ईंड नाला के नजदीक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई है, जबकि इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.
चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर दर्दनाक हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार होकर तीन लोग तीसा से चंबा जा रहे थे, इसी दौरान चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर अचानक गाड़ी का नियंत्रण खोने से बड़ा हादसा हो गया. स्थानीय लोगों और मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को नाले से निकाला और शव पोस्टमार्टम के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा भेज दिया.
हादसे में घायल व्यक्ति व्यक्ति की पहचान जगदीश सोनी (पुत्र मोहन लाल), निवासी कुंडी गांव, डाकघर सिद्धोट, तहसील चुराह के रूप में हुई है. घायल को भी नाले से निकाला गया और उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेजा गया है. हादसे में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष हरी भारद्वाज और उनकी पत्नी की मौत हो गई. चुराह से बीजेपी विधायक ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है.
वहीं, एसपी चंबा विजय कुमार सकलानी ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि, “घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इसकी गहनता से जांच की जा रही है. इसपर पुलिस निष्पक्षता से जांच करेगी. हालांकि, गाड़ी चौराह क्षेत्र के हिमगिरि क्षेत्र से संबंध रखती है और यह लोग सुबह चंबा के लिए निकले थे. सड़क हादसे में साल के शुरुआत दौर में चंबा के लिए बुरी खबर आई है. सड़क हादसा कैसे हुआ है, पुलिस इसकी तफ्तीश में जुटी है.”












