पहले बरसाए लात-घूंसे…30-40 फुट तक घसीटा दुकानदार, फिर कैश से भरा बैग छीनकर लुटेरे हुए फरार

Khabron wala 

ज्वालामुखी उपमंडल के भडोली क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में हुई लूट की वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। यहां कुछ अज्ञात लाेगाें ने एक दुकानदार पर हमला कर उसे लगभग 30-40 फुट तक घसीटा और कैश से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मंजीत सिंह पुत्र कपूर सिंह निवासी वेडली डाकघर भडोली बीती रात करीब 9.50 बजे अपनी दुकान बंद कर मझीण चौक से घर की ओर जा रहा था। तभी अचानक कुछ अज्ञात लोग पीछे से आए और उस पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए और उसे 30 से 40 फुट तक घसीट कर ले गए। इसके बाद उक्त हमलावर उसका पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। हमले में मंजीत को गंभीर अंदरूनी चोटें आई हैं।

मंजीत ने बताया कि उसके बैग में 72600 रुपए थे, जो वह किसी भुगतान के लिए साथ लेकर जा रहा था। पीड़ित के अनुसार आराेपी एक गाड़ी में सवार हाेकर आए थे। मारपीट और कैश छीनने के बाद वे गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। घायल मंजीत ने बाद में पुलिस को पूरी जानकारी दी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। मंजीत की पत्नी ने बताया कि वह रोजाना शाम साढ़े 5 से 6 बजे के बीच दुकान का कैश घर ले आती थी, लेकिन हादसे वाले दिन वह किसी कारणवश दुकान नहीं गई। 2 दिन पहले ही भुगतान के लिए पैसे जुटाए गए थे, जिन्हें मंजीत दुकान में रखकर जा रहा था।

क्षेत्र में लगातार बढ़ रही अपराधिक वारदातें लोगों में डर पैदा कर रही हैं। दो दिन पहले हुई चोरी की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी भी नहीं थी कि एक और नया मामला सामने आ गया है। इधर बीते हफ्ते फकलोह क्षेत्र में एक टैंट गोदाम में लगी आग के कारणों की जांच भी अब तक लंबित चल रही है। वहीं नैशनल हाईवे किनारे दुकानों में एक हफ्ते में 2 बार चोरी की घटनाएं सामने आने से कई तरह के सवाल पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे हैं। इसके अलावा रात के समय पुलिस गश्त की सक्रियता पर भी स्थानीय लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!