Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर वांगतू के पास अचानक भारी भूस्खलन होने से सड़क किनारे खड़े कई वाहन मलबे में दब गए। देर रात लगभग 10 बजे हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया।
किन्नौर में फिर बरपा कहर
जानकारी के मुताबिक, सड़क बंद होने के कारण ट्रक और टैंकर चालक अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे थे। तभी पहाड़ी से अचानक विशाल चट्टानें और मलबा नीचे गिरा और 6 वाहन इसकी चपेट में आ गए।
इस दौरान एक टैंकर चालक और उत्तर प्रदेश के पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने राहत दल की मदद से सभी घायलों को शोल्टू अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर उनका उपचार करने में जुटे हुए हैं।
मौके पर मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मलबा गिरते ही वहां जोरदार आवाज हुई और पूरा क्षेत्र धूल व पत्थरों से ढक गया। कई लोग समय रहते बाहर भाग निकले, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। लेकिन वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। आसपास खड़े लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, होमगार्ड और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया। JCB मशीनों की मदद से वाहनों को मलबे से निकालने का काम रातभर चलता रहा। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान भी चलाया, ताकि किसी और व्यक्ति के दबे होने की आशंका को खत्म किया जा सके।
लगातार बारिश से खतरा
पिछले कई दिनों से किन्नौर में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं। लोग अब नेशनल हाईवे-5 पर सफर करने से भी डर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर रोजाना वाहनों की आवाजाही रहती है और इस तरह के हादसे किसी भी समय बड़ी त्रासदी का रूप ले सकते हैं।