रोहडू में एक मकान की छत पर गोवंश का सर मिलने के बाद इलाके में तनाव हो गया देर शाम हुए इस मामले के बाद आज पूरे रोहड़ू शहर में तनाव फैल गया कुछ हिंदू संगठनों द्वारा सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा बाजार बंद रखा गया इस मामले में एक विशेष समुदाय की दुकानों में तोड़फोड़ की गई तथा उनका सामान उठाकर दुकानों से बाहर फेंक दिया गया
इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस को भी भीड़ के भारी गुस्से का सामना करना पड़ा तथा इस विरोध प्रदर्शन में पुलिस अधिकारियों को भी चोट लगने की खबर सामने आ रही है इस मामले में शिमला के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा इस मामले में गोवंश के सिर की फॉरेंसिक जांच के लिए विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे तथा को भी मौके पर बुलाया गया जिसे समुदाय के दुकानों में तोड़फोड़ करने के आरोप में भी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उन्होंने बताया कि इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी तथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने किसी भी प्रकार की जातीय हिंसा ना करने की लोगों से अपील की है तथा शहर में शांति बनाए रखने के लिए लोगों से आग्रह किया है