( नीना गौतम ) मात्र 24 घण्टों के बाद 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रा से बर्फ हटा ली गई है और दर्रा बहाल करके यातायात शुरू कर दिया है। बीआरओ की कड़ी मशक्कत रंग लाई है और लाहुल के लोगों ने राहत की सांस ली है। इस बार समय से पहले रोहतांग दर्रा बंद होने से जनजातीय जिला लाहुल-स्पीती व पांगी भरमौर के लोग परेशान हो गए थे। अभी तक जनजातीय जिला के बहुत से लोग अपने जिला से बाहर हैं लेकिन रविवार को बर्फबारी होने के कारण रोहतांग दर्रा बंद हो गया था और लोगों का आवागमन भी बंद हो गया था।
जिन लोगों ने लाहुल से भी बापस आना था वे भी वहीं फस गए थे। लेकिन बीआरओ के जवानों ने हिम्मत दिखाते हुए रोहतांग दर्रा को बहाल कर दिया। हालांकि सुवह-शाम पाला जमने के कारण वाहनों की आवाजाही खतरे से खाली नहीं लेकिन दिन के समय लोग आसानी से दर्रा पार कर पाएंगे। उधर कुल्लू,किन्नौर व लाहुल के पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण तापमान में भारी कमी आ गई है और तीनों जिलों में प्रचंड शीत लहर का प्रकोप है। जिस कारण लोगों ने ठंड से बचने के लिए तंदूर,हीटर जलाना शुरू कर दिए हैं। वहीं लाहुल-स्पीति में राशन,लकड़ी आदि का भंडारण शुरू कर दिया है। कभी भी फिर से बर्फबारी पूरी घाटी को छह माह की बर्फ के कारावास में कैद कर सकता है।