दशमेश रोटी बैंक वितरित करेगा जरूरतमंदों को राशन राजीव सैजल भी करेंगे शिरकत

नाहन, दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद गरीब लोगों का पेट भरने को लेकर लगातार समाज सेवा में अग्रसर है। दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा शुरू किए गए दशमेश रोटी बैंक के तहत जुलाई माह का राशन शुक्रवार 6 जुलाई को सुबह 9 बजे ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री दशमेश अस्थान साहिब नाहन में वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल विशेष रूप से शिरकत करेंगे। यह जानकारी आज यहां सोसायटी के अध्यक्ष स्वैच्छा से सेवानिवृत हुए शिक्षक सरबजीत सिंह ने आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। सरबजीत सिंह ने कहा कि दशमेश रोटी बैंक को खोलने का मुख्य उद्देश्य गरीब व जरूरतमंद लोगों तक महीने भर का राशन पहुंचाना है।

 

इस कड़ी में बैंक लगातार कार्य कर रहा है। सोसायटी के सदस्य शहर समेत साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों में भी सर्वे कर ऐसे जरूरतमंद लोगों, विधवा महिलाओं व बुजुर्ग दंपत्तियों को ढुंडने में लगे है जो दो टाईम के भोजन के लिए कड़ी मश्कत कर रहे है। सोसायटी अभी करीब 4 दर्जन से अधिक परिवारों को राशन पहुंचा रही है। सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद दलबीर सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सोसायटी दशमेश रोटी बैंक के तहत जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी राशन वितरित कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दशमेश रोटी बैंक को शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओं का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। कई संस्था दशमेश रोटी बैंक से जुड़ी है और समाज सेवा में कार्य कर रही है। इस अवसर पर बैठक में सोसायटी के महासचिव दलीप सिंह, रणधीर सिंह, अरविंद्र सिंह, परमीत सिंह, गुनीत कौर, सतिंद्र कौर, राहुल सिंह, जसप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!