19 और 20 जुलाई को नाहन में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में द स्कॉलर्स होम स्कूल के ग्यारह खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों के अन्तर्गत प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया।
इस प्रतियोगिता में भाग लेकर खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर
11, 13. 15 17 में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-11 वर्ग में ठाकुर सौरभ चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अंडर 13 वर्ग में श्रेयांश मोरपू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 15 वर्ग कैटेगरी में निवृत्ति चौधरी ने द्वितीय तथा अंडर-17 वर्ग में शौर्य शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अन्य विद्यार्थी जिसमें दिव्यांश देव चौहान, आराध्या ठाकुर, आर्यांश चौहान, कृतज्ञ चौहान, जैसमीन कौर देवांशी बत्रा और आराध्या ठाकुर ने भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना नाम दर्ज करवाया।विद्यालय के कुल ग्यारह खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो कि विद्यालय के लिए गर्व की बात है।
इस उपलब्धि का श्रेय खिलाड़ियों के कोच एवं निरीक्षक श्री रोहित शर्मा और श्री सुधीर कुमार को दिया गया जिनकी देखने में इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस उपलब्धि पर स्कूल निदेशक डॉ. नरेंद्र पाल सिंह नारंग, निदेशक गुरमीत नारंग तथा प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी तथा उनके अथक परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा बनेगी। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य में भी इसी लगन और जोश के साथ खेलने हेतु प्रोत्साहित किया।