राज्य स्तरीय दौड प्रतियोगिता होगी नाहन में , 15,000 होगा प्रथम ईनाम

राज्य स्तरीय नकद पुरस्कार लम्बी व मध्यम दूरी की दौड प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 29 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे चम्बा मैदान सिरमौर स्थित नाहन में किया जाएगा जिसमें प्रदेश के सभी जिला के प्रतिभागी भाग लेगें।

 

You may also likePosts

यह जानकारी देते हुए जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी नाहन सुशील शर्मा ने बताया कि 3000 मी0 मध्यम दूरी की दौड़ प्रतियोगिता में 13 से 15 वर्ष के लडके व लडकियां जिनका जन्म 01 अप्रैल, 2002 से 31 मार्च, 2004 के मध्य हुआ हो भाग ले सकते है। उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशः 15,000/-, 10000/- तथा 8000/-रूपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

उन्होने बताया कि लम्बी दूरी 5000 मी0 दौड़ प्रतियोगिता के लिए लडके एवं लडकियों की आयु सीमा 16 से 19 वर्ष तथा जिनका जन्म 01 अप्रैल, 1998 से 31 मार्च 2001 के बीच हुआ हो भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को भी क्रमशः 15,000/-, 10000/- तथा 8000/-रूपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

उन्होने प्रदेश के सभी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारियों से निवेदन किया है कि वह अपने-अपने जिला के प्रतिभागियों को 28 दिसम्बर की सांय तक नाहन स्थित कार्यालय में रिपोर्ट करें तथा जिला दल में प्रतिभागियों की संख्या 12 से अधिक न हो और प्रत्येक खिलाडी की जन्मतिथि प्रत्येक जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी द्वारा सत्यापित की गई हो। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक जिला दल के साथ विभागीय प्रशिक्षक तथा अपने जिला के दो झण्डे भी साथ लाना आवश्क है।

उन्होने सभी प्रतिभागियों को सिरमौर में सर्दी होने की वजह से उपयुक्त मात्रा में गर्म वस्त्र तथा नित्य आवश्यकता का सामान साथ लाने की सलाह दी है जबकि प्रतिभागियों को यथासंभव रजाई व तलाई की व्यवस्था की जा रही है। उन्होने बताया कि भोजन की व्यवस्था विभाग के द्वारा की जाएगी। उन्होने सभी जिला के दल प्रभारियों से अनुरोध किया है कि वह 28 दिसम्बर को सांय 5 बजे विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करे। उन्होने सभी जिला के डीवाईएसएसओ से अपनी टीम के भाग लेने की पुष्टि दूरभाष 01702-224176 फैक्स द्वारा या ई-मेल केवदीद15/हउंपसण्बवउ  के माध्यम से 22 दिसम्बर तक करवा दी जाए।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!